छात्रों के लिए कार्यशाला एवं नेतृत्व का आयोजन किया गया।.

गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा के लिऐ इस क्षेत्र में काफी समय से महाविधालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी । इसी उददेश्य की पूर्ति के लिऐ श्री राम शंकर सारस्वत प्रधानाचार्य विधा देवी इण्टर कालेज कोटा ने इस महाविधालय के रूप में एक पौधा रोपित किया है। इस महाविधालय की स्थापना श्री राम शंकर सारस्वत के अथक प्रयासो से ही सम्भव हो पार्इ है। महाविधालय आवश्यक सुविधाओं से युक्त प्रदूषण रहित सौम्य वातावरण में अवस्थित है। महाविधालय की प्रयोगशालाऐं एवं पुस्तकालय आधुनिक सामान से पूर्ण हैं तथा महाविधालय का वातावरण उच्च शिक्षा के लिऐ अनुकूल है।

स्थिति-
महाविधालय हाथरस दाऊजी मार्ग पर तालाब चौराहा हाथरस से पाँच किलोमीटर दूर गाँव कोटा में विधादेवी इण्टर कालेज के सामने शानितपूर्ण वातावरण में स्थित है। महाविधालय के लिऐ आवागमन के साधन उपलब्ध हैं।

सम्बद्धता-   डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा,

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these